मुंबई:दूरसंचार सेवाप्रदाता क्षेत्र में सबसे नयी कंपनी रिलायंस जियो के उपयोक्ताओं की संख्या तीन साल से भी कम समय में 34 करोड़ को पार कर चुकी है. कंपनी अब देशभर में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी)-कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई) सेवा, घरेलू-कारोबारी ब्रॉडबैंड सेवा और लघु एवं मध्यम कारोबारों के लिए ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने के लिए तैयार है जो इसकी वृद्धि के इंजन होंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने यहां कंपनी की 42वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा चालू वित्त वर्ष में ही वृद्धि के इन चारों इंजनों से कमाई शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो का निवेश चक्र पूरा हो चुका है.
कंपनी ने 4जी नेटवर्क में करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे कंपनी को आने वाले सालों में निवेश पर बढ़िया रिटर्न और परिचालन लाभ मिलेगा. जियो की 2016 से अब तक की यात्रा को 'अतुलनीय' बताते हुए अंबानी ने कहा कि जियो के बाजार में उतरने से पहले भारत में 'डाटा उपलब्धता' के मामले में अंधकार था.