दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

40 करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बनी जियो: ट्राई

रपट के मुताबिक कुल देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जुलाई थोड़ी बढ़कर 116.4 करोड़ हो गयी. जुलाई में यह संख्या 116 करोड़ थी. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ताजा रपट के अनुसार जुलाई में मोबाइल फोन कनेक्शन बढ़ कर 114.4 करोड़ हो गए.

40 करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पर करने वाली पहली कंपनी बनी जियो: ट्राई
40 करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पर करने वाली पहली कंपनी बनी जियो: ट्राई

By

Published : Oct 13, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Oct 13, 2020, 10:43 AM IST

नई दिल्ली: रिलायंस जियो देश में 40 करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पार करने वाली देश की पहली दूरसंचार सेवा कंपनी बन गयी है. दूरसंचार विनियामक ट्राई की सोमवार को जारी एक रपट के अनुसार कंपनी ने जुलाई में शुद्ध रूप से 35 लाख नए ग्राहक जोड़े.

रपट के मुताबिक कुल देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जुलाई थोड़ी बढ़कर 116.4 करोड़ हो गयी. जुलाई में यह संख्या 116 करोड़ थी. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ताजा रपट के अनुसार जुलाई में मोबाइल फोन कनेक्शन बढ़ कर 114.4 करोड़ हो गए.

ये भी पढ़ें-गोल्ड बॉन्ड की सब्सक्रिप्शन आज से खुली, निवेश से पहले जानें जरूरी बातें

जून में यह संख्या 114 करोड़ थी. इनमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कनेक्शन क्रमश: 61.9 करोड़ और 52.1 करोड़ थे. स्थिर लाइन कनेक्शन की संख्या कई वर्ष बाद जुलाई में हल्की बढ कर 1,98,20,419 हो गयी.

इसमें जियो और अन्य निजी कंपनियों का बड़ा योगदान रहा. इस दौरान सरकारी क्षेत्र की भारत संचार निगम लि. और एमटीएनएल तथा रिलायंस कम्यूनिकेशन्स तथा टाटा टेली सविसेज के स्थिर लाइन कनेक्शनों की संख्या में गिरावट का सिलसिला बना रहा.

भारत के मोबाइल बाजार में रिलायंस जियो का हिस्सा 40,08,03,819 ग्राहकों के साथ 35.03 प्रतिशत पर पहुंच गया है. भारती एयरटेल ने जुलाई में 32.6 बीएसएनएल ने 3.88 लाख मोबाइल ग्रहक जोड़े. इसी दौरान वोडाफोन ने 37 लाख से अधिक और एमटीएनएल ने 5,457 लाख मोबाइल ग्रहाक गंवाए. आलोच्य माह में ब्राडबैंड कनेक्शन की संख्या 1.03 प्रतिशत बढ़ कर 70.54 करोड़ हो गयी. जून में यह 69.82 करोड़ थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 13, 2020, 10:43 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details