दिल्ली

delhi

रेलवे के लिए स्टेनलेस स्टील बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए जिंदल, ब्रेथवेट ने मिलाया हाथ

By

Published : Oct 23, 2019, 11:38 PM IST

जिंदल स्टेनलेस ने थवेट एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीएल) के साथ साझेदारी की है. कंपनी इस भागीदारी के जरिये रेलवे स्टेशनों अथवा दूसरी जगहों पर स्टेनलेस स्टील के रेल पटरियों के ऊपर पैदल पार पुल और सड़क पुल विकसित करने का काम करेगी.

रेलवे के लिए स्टेनलेस स्टील बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए जिंदल, ब्रेथवेट ने मिलाया हाथ

नई दिल्ली: जिंदल स्टेनलेस ने बुधवार को कहा कि उसने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीएल) के साथ साझेदारी की है. कंपनी इस भागीदारी के जरिये रेलवे स्टेशनों अथवा दूसरी जगहों पर स्टेनलेस स्टील के रेल पटरियों के ऊपर पैदल पार पुल और सड़क पुल विकसित करने का काम करेगी.

बयान में कहा गया है कि समझौते के तहत, जिंदल स्टेनलेस स्टील की रेलवे को 2 लाख टन की स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति करने का लक्ष्य है. जिंदल स्टेनलेस ने कहा, "उसने स्टेनलेस स्टील पैदल पुल और पटरी पर सड़क पुल (आरओबी) इत्यादि विकसित करने के लिए ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. यह करार ऐसे समय किया गया है जब रेलवे बड़ी पैमाने पर आधुनिकीकरण करने की तैयारी में है."

कंपनी रेलवे प्लेटफार्मों पर पैदल पुल, सड़कों पर आरओबी, स्मार्ट सिटी स्काईवॉक, रोड ब्रिज और रेल पुल विकसित करने के लिए बीसीएल को स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति करेगी.

ये भी पढ़ें-हिंदुस्तान पेट्रोलियम और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन अब महारत्न कंपनियां

कंपनी बीसीएल के साथ पहले से ही रेलवे वैगन बनाने पर काम कर रही है. जिंदल स्टेनलेस के निदेशक विजय शर्मा ने कहा कि यह गठबंधन भी साथ मिलकर वहनीय रेलवे अवसंरचना विकसित करने के लिये किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details