दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एतिहाद समेत तीन ने जेट एयरवेज के लिए वित्तीय बोली जमा की: एसबीआई - एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 26 कर्जदाताओं की समिति ने 8 से 12 अप्रैल के बीच जेट एयरवेज के लिए रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए थे और इसके लिए चार बोलियां मिली थीं. समिति की जेट में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

जेट एयरवेज के लिए बोली लगाएगी एतिहाद: एसबीआई

By

Published : May 10, 2019, 8:44 PM IST

Updated : May 10, 2019, 11:13 PM IST

मुंबई:भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को बताया कि एतिहाद एयरवेज ने भी जेट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली जमा की. एतिहाद एयरवेज ने आखिरी क्षणों में अपनी वित्तीय और तकनीकी बोली को जमा कर दिया है.

वहीं, इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि कर्जदाताओं को जेट एयरवेज के लिए बिना आमंत्रण वाली दो बोली मिली है. शुक्रवार के अंत एक और बोली मिलने की उम्मीद है. कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 26 कर्जदाताओं की समिति ने 8 से 12 अप्रैल के बीच जेट एयरवेज के लिए रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए थे और इसके लिए चार बोलियां मिली थीं. समिति की जेट में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें-औद्योगिक वृद्धि दर मार्च में घटकर 0.1 प्रतिशत रही

वित्तीय बोली जमा करने की आखिरी तारीख शुक्रवार है. कुमार ने संवाददाताओं को बताया, "जेट के लिए बिना आमंत्रण के दो बोलीदाताओं ने रुचि पत्र जमा किया है और हमें एक और बोली मिलने की संभावना है."

कर्जदाताओं की समिति ने एयरलाइन कंपनी की 31.2 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की है. मौजूदा समय में एयरलाइन पर बैंकों का 8,000 करोड़ रुपये बकाया है. उल्लेखनीय है कि वित्तीय संकट के चलते जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को परिचालन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था.

Last Updated : May 10, 2019, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details