मुंबई: संकट में फंसी निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज की परेशानियां और बढ़ती जा रही हैं. यूरोप की एक कार्गो सेवा प्रदाता ने बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से कंपनी के बोइंग विमान को एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर जब्त कर लिया.
एयरलाइन के एक सूत्र ने कहा कि इस विमान के जरिये गुरुवार से मुंबई से एम्सटर्डम के लिए उड़ान (9 डब्ल्यू 321) सेवा का परिचालन किया जाना था. एयरलाइन के एक सूत्र ने बुधवार को कहा, "कार्गो एजेंट ने एयरलाइन की ओर से बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से जेट एयरवेज का बोइंग 777-300 ईआर (वीटी-जेईडब्ल्यू) अपने कब्जे में ले लिया."
ये भी पढ़ें-बिना वैध मंजूरी के गूगल पे कैसे काम कर रहा है: अदालत
बकाया नहीं चुकाने पर एम्सटर्डम में जेट एयरवेज का विमान जब्त - एम्सटर्डम हवाई अड्डा
यूरोप की एक कार्गो सेवा प्रदाता ने बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से कंपनी के बोइंग विमान को एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर जब्त कर लिया.
![बकाया नहीं चुकाने पर एम्सटर्डम में जेट एयरवेज का विमान जब्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2961121-thumbnail-3x2-pic.jpg)
पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों के बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से जेट एयरवेज अपने बेड़े के 75 प्रतिशत से अधिक विमानों को खड़ा कर चुकी है. अब एयरलाइन सिर्फ 25 विमानों के जरिये परिचालन कर रही है, जबकि पहले वह 123 विमानों के साथ परिचालन कर रही थी.
नकदी संकट की वजह से एयरलाइन अपने 16,000 से अधिक कर्मचारियों के आंशिक वेतन का ही भुगतान कर पा रही है. कंपनी के पायलटों के एक वर्ग ने मंगलवार को कंपनी प्रबंधन को कानूनी नोटिस भेजा है. फिलहाल कंपनी का प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाला बैंकों का गठजोड़ कर रहा है.
कंपनी ने उपरोक्त उड़ान को रद्द किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि 'परिचालन से जुड़े कारणों' की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. एक सूत्र ने बताया कि यह विमान मंगलवार को मुंबई से एम्सटर्डम गया था. इसे गुरुवार को वापस आना था.