मुंबई : जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के निकाय नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) की मंगलवार को यहां सालाना आम बैठक होने जा रही है. यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि हाल के समय में एयरलाइन का परिचालन घटा है.
जेट एयरवेज के पायलटों के निकाय की होगी आज बैठक
यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि हाल के समय में एयरलाइन का परिचालन घटा है. इसके अलावा वह अपने इंजीनियरों और पायलटों सहित अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों को तीन महीने से अधिक से वेतन नहीं दे पाई है.
इसके अलावा वह अपने इंजीनियरों और पायलटों सहित अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों को तीन महीने से अधिक से वेतन नहीं दे पाई है. एनएजी एयरलाइन के 1,000 घरेलू पायलटों का प्रतिनिधित्व करती है.
एक सूत्र ने पीटीआई भाषा से कहा, "हमारी सालाना आम बैठक कल मुंबई में होने जा रही है. बैठक में अन्य सामान्य मुद्दों के अलावा हम वेतन का भुगतान नहीं किए जाने पर भी चर्चा करेंगे. पायलटों और कुछ अन्य वर्ग के कर्मचारियों को दिसंबर से वेतन नहीं मिला है.
(भाषा)
पढ़ें : एलएंडटी ने माइंडट्री में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए की 10,800 करोड़ रुपये की पेशकश