नई दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों की यूनियन ने बकाया वेतन के भुगतान को लेकर श्रम मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया है. संगठन ने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार को पत्र लिखकर कहा है कि बकाया वेतन के कारण स्थिति तनावपूर्ण और निराशाजनक होती जा रही है.
बकाया वेतन को लेकर श्रम मंत्रालय के दरवाजे पर पहुंचे जेट के पायलट - नरेश गोयल
संगठन ने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार को पत्र लिखकर कहा है कि बकाया वेतन के कारण स्थिति तनावपूर्ण और निराशाजनक होती जा रही है.
कंपनी आर्थिक दिक्कतों के कारण पिछले कुछ महीने से वेतन देने में देरी कर रही है. कंपनी ने कर्ज की किस्तें चुकाने में भी चूक की है. कंपनी के एक हजार से अधिक पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने यह पत्र छह मार्च को लिखा है.
पत्र में संगठन ने कहा, "हमारे सदस्यों के लिये स्थिति तनावपूर्ण और निराशाजनक होती जा रही है जो कि कॉकपिट में रहने वाले पायलटों के लिये ठीक नहीं है. इस संबंध में प्रबंधन से की गयी सारी अपील का कोई असर नहीं हुआ."
(भाषा)
पढ़ें : सालाना 72.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है देश में डेटा उपभोग: एसोचैम