दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जेट एयरवेज के 28 विमान परिचालन में: नागर विमानन सचिव - डीजीसीए

इससे पहले खरोला ने दिन में सूचना दी थी कि कंपनी के 15 से भी कम विमान उड़ान भर रहे हैं. जेट एयरवेज ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि पट्टे पर लिए विमानों का किराया नहीं चुकाए जाने के चलते उसने 15 और विमानों को खड़ा कर दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 3, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के अभी 28 विमान परिचालन में हैं. इनमें से 15 विमान घरेलू मार्गों पर सेवाएं दे रहे हैं. नागर विमानन सचिव प्रदीन सिंह खरोला ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इससे पहले खरोला ने दिन में सूचना दी थी कि कंपनी के 15 से भी कम विमान उड़ान भर रहे हैं. जेट एयरवेज ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि पट्टे पर लिए विमानों का किराया नहीं चुकाए जाने के चलते उसने 15 और विमानों को खड़ा कर दिया है.

हालांकि जेट एयरवेज की ऋण समाधान योजना के तहत उसे कर्ज देने वाले बैंक उसमें हिस्सेदारी लेने को तैयार हैं. विमानन क्षेत्र के एक सम्मेलन से इतर सचिव ने कंपनी के सक्रिय विमानों की संख्या पूछे जाने पर कहा कि कल (मंगलवार को) कंपनी के 28 विमान परिचालन में थे.

खरोला ने कहा, कंपनी ने मंगलवार शाम शेयर बाजार को बताया कि अन्य 15 विमान खड़े किये गये हैं. अत: अब कंपनी के बेड़े में 15 से भी कम विमान रह जाएंगे.

हालांकि शाम को खरोला ने पीटीआई को स्पष्ट किया कि जेट एयरवेज करीब 28 विमानों का परिचालन कर रहा है. इसमें से 15 विमान घरेलू मार्गों पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेट एयरवेज के अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर परिचालन शुरू रखने की 'क्षमता' को भी 'परखा' जाना है.

दोपहर में विमानन नियामक डीजीसीए ने बयान जारी कर कहा कि जेट एयरवेज आज की तारीख तक 28 विमानों का परिचालन कर रहा है. डीजीसीए ने कहा कि खबर में जिन 15 विमानों का जिक्र है, उन्हें पहले ही गिना जा चुका है और शेयर बाजार को इसी की जानकारी जेट एयरवेज ने दी है.

कंपनी के बेड़े में करीब 119 विमान थे. हालांकि, विमान की पट्टे पर लिए जाने की किस्तें नहीं चुकाने के कारण कंपनी को हालिया समय में अधिकांश विमान खड़े करने पड़े हैं.
ये भी पढ़ें : तीनों भारतीय अनुषंगियों का विलय करेगी फॉक्सवैगन

ABOUT THE AUTHOR

...view details