दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जेट एयरवेज की मुंबई से अब बस 32 दैनिक उड़ानें - मुंबई

मंगलवार को जेट ने मुंबई से केवल 22 विमानों का ही परिचालन किया. इससे उसकी यहां से कुल 32 उड़ानें ही परिचालित हो सकीं. इसमें 16 आगमन और 16 प्रस्थान उड़ानें रहीं.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 10, 2019, 11:38 AM IST

मुंबई : भारी नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज की यहां से दैनिक उड़ानों की संख्या घटकर 32 रह गई है. मंगलवार को कंपनी ने यहां से मात्र 22 विमानों का ही परिचालन किया.

सूत्रों ने बताया, "मंगलवार को जेट ने मुंबई से केवल 22 विमानों का ही परिचालन किया. इससे उसकी यहां से कुल 32 उड़ानें ही परिचालित हो सकीं. इसमें 16 आगमन और 16 प्रस्थान उड़ानें रहीं."

सूत्रों के अनुसार कंपनी के इन 22 विमानों में से 16 घरेलू मार्ग और बाकी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर चलाए गए. हालांकि इस बारे में जेट एयरवेज से संपर्क नहीं किया जा सका.

उल्लेखनीय है कि कंपनी भारी नकदी संकट से गुजर रही है. इस वजह से वह पट्टे पर लिए विमानों का किराया देने में असफल रही जिसके चलते उसके कई विमान खड़े हो गए. साथ ही वह कई माह से पायलटों और रखरखाव कर्मचारियों का वेतन देने में भी विफल रही है.
ये भी पढ़ें : भारत में 85 प्रतिशत लोग मोबाइल पर देखते हैं यूट्यूब: रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details