दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जेट एयरवेज के सात और विमान खड़े किए गये - बिजनेस न्यूज

कंपनी ने कुल 13 विमान जमीन पर ही खड़े कर दिये गये हैं. अब कंपनी इन विमानों से उड़ान का परिचालन नहीं कर सकती है. इससे पहले सात फरवरी को कंपनी ने शेयर बाजार को अपने चार विमानों के खड़े हो जाने की जानकारी दी थी.

विमानन कंपनी जेट एयरवेज

By

Published : Feb 27, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली: संकट में घिरी निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के विमानों का पट्टा किराया नहीं चुकाने पर सात और विमान खड़े कर दिये गये हैं. कंपनी ने इस बारे में बुधवार को शेयर बाजारों को जानकारी दी. इन्हें मिलाकर अब कंपनी के कुल 13 विमान जमीन पर ही खड़े कर दिये गये हैं अर्थात अब कंपनी इन विमानों से उड़ान का परिचालन नहीं कर सकती है.

कंपनी ने कहा कि वह लगातार अपने विमान कम होने की जानकारी दे रही है. साथ ही सभी शेयरधारकों को नियमित तौर पर नकदी हालत बेहतर करने के कंपनी के प्रयासों से अवगत करा रही है. असल में नकदी संकट का सामना कर रही कंपनी अपने ऋण का पुनर्गठन करने की दिशा में काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-मंत्रिमंडल से 10,000 करोड़ रुपये की फेम-2 योजना को मंजूरी मिलने की संभावना

कंपनी ने कहा कि 23 फरवरी को उसके दो और विमानों को जमीन पर खड़ा कर दिया गया था. इससे पहले सात फरवरी को कंपनी ने शेयर बाजार को अपने चार विमानों के खड़े हो जाने की जानकारी दी थी. कंपनी ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय को वह लगातार इस संबंध में आवश्यक जानकारी दे रहा है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details