नई दिल्ली : आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता पहले ही आकलन वर्ष 2020-21 (वित्त वर्ष 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न भर चुके हैं.
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, 'आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता पहले ही रिटर्न दाखिल कर चुके हैं. क्या आपने भरा है? अगर नहीं भरा है, अभी भरें.'
कुल 2.17 करोड़ करदाताओं ने आईटीआर-1, 79.82 लाख ने आईटीआर-4, 43.18 लाख ने आईटीआर-3 और 26.56 लाख ने आईटीआर-2 दाखिल किए.
व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) में आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त होगी, जबकि जिन खातों के ऑडिट की जरूरत है, उसे 31 जनवरी, 2020 तक भरने की आवश्यकता है.