नई दिल्ली: चीन स्थित ट्रांसन होल्डिंग्स की आईटेल मोबाइल भारत में 16 मई को नए फीचर वाला स्मार्टफोन लांच करने के लिए तैयार है, जो रेडमी6ए को टक्कर देगी.
उद्योग के सूत्रों ने आईएएनएस से सोमवार को कहा कि आईटेल उपकरण के 5000 रुपये से कम कीमत पर लांच किए जाने की संभावना है. दूसरी तरफ 2जीबी व 16 जीबी रेडमी6ए का वर्तमान मूल्य 5,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें:वर्कशॉप फर्स्ट की रणनीति के तहत छोटे शहरों में विस्तार करेगी ऑडी इंडिया
इस उपकरण में एआई डुअल कैमरा, जो काम करने के बजाय अच्छी तस्वीरे लेने में सक्षम है. इसके साथ ही मल्टीटास्किंग के लिए 2जीबी रैम, नवीनतम एंड्राएड पाई 9ओएस, फुल स्क्रीन एडी प्लस डिस्प्ले व डबल सिक्युरिटी सुविधाएं जैसे फिंगरप्रिंट व फेस अनलॉक भी मौजूद है.