नई दिल्ली : आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी में जुटी जीवन बीमा निगम (LIC) के निदेशक मंडल में छह स्वतंत्र निदेशकों को शामिल किया गया है. कामकाज के संचालन (Corporate Governance) से संबंधित नियामकीय नियमों को पूरा करने को कंपनी ने यह कदम उठाया है. सूत्रों ने बताया कि LIC ने पूर्व वित्तीय सेवा सचिव अंजुली छिब दुग्गल, सेबी के पूर्व सदस्य जी महालिंगम और SBI Life के पूर्व प्रबंध निदेशक संजीव नौटियाल को निदेशक मंडल में शामिल किया है.
इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट विजय कुमार, राजकमल और वी एस पार्थसारथी को LIC के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल किया गया है. इन नियुक्तियों के साथ LIC के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या नौ हो गई और सारी रिक्तियां भर गई हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास IPO दस्तावेज (DRHP) जमा करने से पहले कॉरपोरेट गवर्नेंस नियमों (Rulse of Corporate Governance) को पूरा करना जरूरी है. केंद्र सरकार एलआईसी के बड़े IPO के लिए इसी सप्ताह दस्तावेज जमा करा सकती है.