दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंटरग्लोब एविएशन की सालाना आम बैठक 27 अगस्त को

कंपनी की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब उसके दो प्रवर्तक राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच कारपोरेट कामकाज में कथित खामियों को लेकर विवाद चल रहा है. सूचना के अनुसार कंपनी की 16वीं वार्षिक आम बैठक 27 अगस्त 2019 को सवेरे 10 बजे से होगी.

इंटरग्लोब एविएशन की सालाना आम बैठक 27 अगस्त को

By

Published : Aug 2, 2019, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की सालाना आम बैठक 27 अगस्त को होगी. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है.

कंपनी की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब उसके दो प्रवर्तक राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच कारपोरेट कामकाज में कथित खामियों को लेकर विवाद चल रहा है. सूचना के अनुसार कंपनी की 16वीं वार्षिक आम बैठक 27 अगस्त 2019 को सवेरे 10 बजे से होगी.

ये भी पढ़ें-स्टेट बैंक को पहली तिमाही में 2,312 करोड़ रुपये का मुनाफा

गंगवाल द्वारा कंपनी के कामकाज में बरती गई कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद नियामकों की नजर कंपनी पर बनी हुई है. इंटरग्लोब एविएशन 2015 में सूचीबद्ध हुई थी. गंगवाल और उनके सहयोगियों की कंपनी में 37 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

इंटरग्लोब एविएशन ने 19 जुलाई को जारी परिणाम में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 1,203.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. एक साल पहले कंपनी ने 27.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. इस दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 8,259.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,786.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details