दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयर इंडिया ने बिना पूर्व अनुमति के मीडिया से बात करने से कर्मचारियों को मना किया - एयर इंडिया

कंपनी ने 30 अप्रैल के इस संवाद में कहा है, ऐसा देखा गया है कि कर्मचारियों ने मीडिया से बातें की हैं या जेट एयरवेज की पोशाक में वीडियो पोस्ट किया है.

एयर इंडिया ने बिना पूर्व अनुमति के मीडिया से बात करने से कर्मचारियों को मना किया

By

Published : May 3, 2019, 12:39 PM IST

मुंबई: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को बिना पूर्व अनुमति के मीडिया से बात करने के प्रति आगाह किया है. एक संवाद में इसकी जानकारी मिली है.

कंपनी ने 30 अप्रैल के इस संवाद में कहा है, ऐसा देखा गया है कि कर्मचारियों ने मीडिया से बातें की हैं या जेट एयरवेज की पोशाक में वीडियो पोस्ट किया है. इलेक्ट्रोनिक या सोशल मीडिया पर इस तरह से रखे गये विचारों से कंपनी की छवि खराब हो रही है, जबकि ऐसा करने से मना किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा की अप्रैल बिक्री घटी, वाहन बाजार में 10वें महीने गिरावट

कंपनी ने कहा, "यह फिर से दोहराया जाता है कि कोई भी कर्मचारी निजी अधिकार से या किसी समूह अथवा संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की बिना पूर्व मंजूरी के प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक या सोशल मीडिया में कंपनी से संबंधित कोई बयान जारी नहीं करेंगे."

इस संवाद पर कंपनी की निदेशक (कर्मचारी) अमृता शरण के हस्ताक्षर हैं.

इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को उचित माध्यम से सीएमडी से अनुमति के लिये आवेदन करना होगा. इसमें कहा गया है, "इस आदेश के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उल्लंघन करने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details