दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इन्फोसिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच करोड़ शेयर आवंटित करेंगी

इन्फोसिस ने अप्रैल में कहा था कि वह अपने कर्मचारियों के लिये एक प्रोत्साहन योजना लेकर आयेगी. कंपनी कर्मचारियों को नई प्रौद्योगिकी पर काम करने के अवसर देने वाली परियोजनाओं पर नये सिरे से तैनात करेगी.

इन्फोसिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच करोड़ शेयर आवंटित करेंगी

By

Published : May 16, 2019, 10:44 PM IST

नई दिल्ली:देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कर्मचारियों के लिये 'विस्तारित स्टॉक स्वामित्व कार्यक्रम 2019' को मंजूरी दी है.

इसके तहत कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहित करने के लिये पांच करोड़ शेयरों का आवंटन किया जायेगा. शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में इन्फोसिस ने कहा कि उसका ताजा शेयर आवंटन कार्यक्रम '2019 प्लान' कंपनी के 2015 के कार्यक्रम से अलग है. तब शेयरों का आवंटन समय के आधार पर किया गया था जबकि 2019 की योजना में शेयर आवंटन पूरी सख्ती के साथ प्रदर्शन के आधार पर होगा.

ये भी पढ़ें-पांच साल में भारत में कर्मचारियों की संख्या को दोगुना कर 4,000 करेगी मास्टरकार्ड

इस लिहाज से यह प्रस्तावित किया जाता है कि 2019 योजना के तहत कंपनी के अधिकतम पांच करोड़ शेयरों का आवंटन किया जायेगा. यह संख्या कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी का 1.15 प्रतिशत के करीब होगी.

नियामकीय सूचना में कहा गया है कि 2019 की योजना शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के दिन से प्रभावी होगी. इन्फोसिस ने अप्रैल में कहा था कि वह अपने कर्मचारियों के लिये एक प्रोत्साहन योजना लेकर आयेगी. कंपनी कर्मचारियों को नई प्रौद्योगिकी पर काम करने के अवसर देने वाली परियोजनाओं पर नये सिरे से तैनात करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details