नई दिल्ली: इंफोसिस के अनाम कर्मचारियों के एक समूह ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख और कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी निलांजन रॉय पर लघु अवधि में आय और लाभ बढ़ाने के लिए अनैतिक व्यवहारों में लिप्त होने की शिकायत की है.
कंपनी के निदेशक मंडल को 20 सितंबर को लिखे पत्र में समूह ने कहा, "हालिया तिमाहियों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा किए गए अनैतिक व्यवहार को हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं. लघु अवधि में आय और लाभ को बढ़ाने के लिए इसी तरह के कदम चालू तिमाही में भी उठाए गए हैं."
ये भी पढ़ें-संसद का शीत सत्र 18 नवंबर से, महत्वपूर्ण वित्त अध्यादेश बन सकते हैं कानून
व्हिसिलब्लोबर का यह समूह खुद को नैतिक कर्मी कहता है. उनका दावा है कि उनके पास उनके आरोपों को साबित करने के लिए ईमेल और वॉयस रिकॉर्डिंग हैं. व्हिसिलब्लोअर उस व्यक्ति को कहा जाता है जो किसी संस्थान में होने वाली गलतियों को उजागर करता है.