दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

व्हिसलब्लोअर की शिकायत के बाद इंफोसिस का शेयर 17 प्रतिशत टूटा - इंफोसिस का शेयर

व्हिसिलब्लोअर समूह ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख और मुख्य वित्त अधिकारी निलांजन रॉय के खिलाफ लघु अवधि में आय और लाभ बढ़ाने के लिए 'अनैतिक कामकाज' में लिप्त होने का आरोप लगाया है. इसके चलते सुबह में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 17 प्रतिशत तक गिर गया.

व्हिसिलब्लोअर की शिकायत के बाद इंफोसिस का शेयर 14 प्रतिशत गिरा

By

Published : Oct 22, 2019, 12:55 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का शेयर मंगलवार को 17 प्रतिशत तक गिर गया. कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ लघु अवधि में लाभ बढ़ाने के लिए अनैतिक कारोबारी गतिविधियों में शामिल होने की व्हिसिलब्लोअर समूह की शिकायत को लेकर बाजार में चिंता देखी गई.

इंफोसिस

इसके चलते सुबह में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 14 प्रतिशत तक गिर गया. कंपनी का शेयर 16.65 प्रतिशत गिरकर 642.55 रुपये पर आ गया.

व्हिसिलब्लोअर समूह ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख और मुख्य वित्त अधिकारी निलांजन रॉय के खिलाफ लघु अवधि में आय और लाभ बढ़ाने के लिए 'अनैतिक कामकाज' में लिप्त होने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-लाल निशान में खुले शेयर बाजार, इंफोसिस 14 फीसदी लुढ़का

उनकी इस शिकायत को सोमवार को कंपनी की प्रक्रिया के अनुरूप ऑडिट समिति के सामने रखा गया. रपटों के अनुसार शिकायत करने वाला समूह खुद को 'नैतिक कर्मी' बता रहा है. मंगलवार को एक बयान में कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा कि कंपनी की ऑडिट समिति इस मामले में एक स्वतंत्र जांच करेगी.

Last Updated : Oct 22, 2019, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details