दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंफोसिस को चौथी तिमाही में 4078 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, 10.51% बढ़ा मुनाफा

पूरे वित्त वर्ष (2018-19) में इंफोसिस ने 15,410 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. इस दौरान कुल रेवेन्यू 82,675 करोड़ रुपए रहा.

इंफोसिस को Q4 में 4078 करोड़ रु का प्रॉफिट, 10.51% बढ़ा मुनाफा

By

Published : Apr 12, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 5:53 PM IST

मुंबई: दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के तिमाही नतीजे और प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़े जारी कर दिए है. फाइनेंशियल ईयर 2019 की चौथी तिमाही में आईटी कंपनी इंफोसिस का मुनाफा समान तिमाही की तुलना में 10.51 फीसदी गया है.

शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी आय 19.1 प्रतिशत बढ़कर 21,539 करोड़ रुपये हो गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 18,083 करोड़ रुपये रहा था.

वित्त वर्ष (2018-19) में इंफोसिस का मुनाफा

ये भी पढ़ें-भाजपा के व्यापारी कल्याण बोर्ड को व्यापारी समुदाय ने सराहा, कांग्रेस ने बताया हनीट्रैप

देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी ने स्थिर मुद्रा विनिमय दर पर चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी को कारोबार में 7.5 से 9.5 प्रतिशत तक वृद्धि होने की उम्मीद है.

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 3.9 प्रतिशत घटकर 15,410 करोड़ रुपये रहा. जबकि कंपनी का कुल कारोबार 17.2 प्रतिशत बढ़कर 82,675 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, "हमारे योजनाबद्ध निवेश का प्रतिफल मिलना शुरू हो गया है. चालू वित्त वर्ष के दौरान हम अपने कारोबारी परिचालन की क्षमता बढ़ाने के लिए कई और कदम उठाएंगे."

उन्होंने कंपनी के परिणामों को राजस्व वृद्धि, डिजिटल पोर्टफोलियो के प्रदर्शन और बड़े सौदों समेत कई पैमानों पर मजबूत करार दिया.

अमेरिकी डॉलर में कंपनी का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 58.10 करोड़ डॉलर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 57.10 करोड़ डॉलर था. इस दौरान कंपनी की आय 9.1 प्रतिशत बढ़कर 3.06 अरब डॉलर हो गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.8 अरब डॉलर थी.

वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का मुनाफा 11.5 प्रतिशत घटकर 2.2 अरब डॉलर रहा. वहीं कंपनी की आय 7.9 प्रतिशत बढ़कर 11.1 अरब डॉलर हो गई.

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिए प्रति शेयर 10.50 रुपये का अंतिम लाभांश देने की घोषणाा की है. इससे पहले कंपनी ने सात रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया था. इस प्रकार बीते वित्त वर्ष के लिये प्रत्येक शेयर पर कुल 17.50 रुपये लाभांश होगा.

Last Updated : Apr 12, 2019, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details