दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंफोसिस की अगले दो साल में 12,000 अमेरिकियों को नौकरी देने की योजना

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख के हवाले से बयान में कहा गया है कि पिछले तीन साल में कंपनी ने अमेरिका में रोजगार निर्माण पर जोर दिया है. 12,000 लोगों को रोजगार देने की इस नयी प्रतिबद्धता पर उन्हें काफी खुशी है.

इंफोसिस की अगले दो साल में 12,000 अमेरिकियों को नौकरी देने की योजना
इंफोसिस की अगले दो साल में 12,000 अमेरिकियों को नौकरी देने की योजना

By

Published : Sep 2, 2020, 1:01 PM IST

बेंगलुरू: देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की योजना अगले दो साल में 12,000 अमेरिकियों को नौकरी पर रखने की है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह बात कही.

बयान के मुताबिक, "2017 में कंपनी ने अगले पांच साल के भीतर 25,000 अमेरिकियों को नौकरी देने की प्रतिबद्धता जतायी थी. अभी तक कंपनी अमेरिका में 13,000 नौकरियों का सृजन कर चुकी है. बाकी 12,000 लोगों की नियुक्ति कंपनी 2022 तक करेगी."

ये भी पढ़ें-हैदराबाद में मेट्रो सेवा 7 सितंबर से होगी शुरु

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख के हवाले से बयान में कहा गया है कि पिछले तीन साल में कंपनी ने अमेरिका में रोजगार निर्माण पर जोर दिया है. 12,000 लोगों को रोजगार देने की इस नयी प्रतिबद्धता पर उन्हें काफी खुशी है.

इंफोसिस ने कहा कि कंपनी अनुभवी प्रौद्योगिकी पेशेवरों के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों, लिबरल आर्ट के कॉलेजों और सामुदायिक कॉलेजों से स्नातक होने वाले छात्रों को भी नौकरी देगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details