दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इन्फोसिस ने जापान में हिताची, पैनासोनिक और पैसोना के साथ संयुक्त उद्यम गठित किया - पैसोना

इस समझौते के तहत कंपनी को हिताची की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी हिताची प्रोक्यूरमेंट सर्विस कॉरपोरेशन की 81 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना था.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 1, 2019, 8:45 PM IST

नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने जापान में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए हिताची, पैनासोनिक कॉरपोरेशन और पैसोना इंक के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम का गठन किया है. पिछले साल दिसंबर में इन्फोसिस ने इन साझीदारों के साथ समझौते की घोषणा की थी.

इस समझौते के तहत कंपनी को हिताची की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी हिताची प्रोक्यूरमेंट सर्विस कॉरपोरेशन की 81 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना था. हिताची, पैनासोनिक और पैसोना अब इस कंपनी में कम हिस्सेदारी वाली कंपनियां बन गयी हैं.

इन्फोसिस ने बयान जारी कर कहा कि शिनिचिरो नगागाटा को हाइपस कॉरपोरेशन लिमिटेड नाम से नवगठित कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. इस संयुक्त उद्यम का मुख्यालय जापान में स्थित होगा और करीब 200 कर्मचारी इस कंपनी के हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें : मोदी सरकार ने बैंकों के बकाए से ज्यादा वसूला: माल्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details