नई दिल्ली: मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी इंफीनिक्स को आने वाले त्यौहारी मौसम में अच्छी बिक्री की उम्मीद है. इसे देखते हुए कंपनी ने अपनी हॉट श्रेणी के तहत नया फोन पेश किया है. वहीं कंपनी दिवाली तक दो नए स्मार्टफोन और ब्लूटूथ इयरबड्स भी बाजार में उतारेगी.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीश कपूर ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमें (आर्थिक गतिविधियों) में कोई सुस्ती नहीं दिखती. फोन दैनिक उपयोग की वस्तु हैं और ऐसा कोई बड़ा सामान नहीं जिसकी खरीद को लोग टालें. इंटरनेट उपयोग बढ़ रहा है और हम आश्वस्त हैं कि इस साल हम बिक्री में 50 से 60 प्रतिशत वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे."
उन्होंने कहा, "वृद्धि दर भले ही पिछली तिमाहियों की तरह ऊंची नहीं है लेकिन बाजार का विस्तार अभी भी हो रहा है."