वाशिंगटन : पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई अमेजन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो गई हैं. ऑनलाइन रिटेल कंपनी ने इस आशय की घोषणा की है. अक्टूबर , 2018 में पेप्सिको से इस्तीफा देने वाली नूई अमेजन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने वाली दूसरी अश्वेत महिला हैं.
इससे पहले फरवरी की शुरुआत में स्टारबक्स की एक्जेक्यूटिव रोसलिंड ब्रेवर भी बोर्ड में शामिल हुई थीं. अमेजन ने एक बयान जारी कर कहा है, "हम इस महीने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में दो नए सदस्यों के चयन से बेहद उत्साहित हैं. रोज ब्रेवर और इंदिरा नूई , आपका स्वागत है."