नई दिल्ली :इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि महानगर टियर-2 या टियर-3 शहरों के बीच संपर्क में सुधार के करने के लिए सितंबर 38 घरेलू उड़ानें शुरूआत फिर से करेगी.
एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि इंडिगो लखनऊ-रांची, बेंगलुरु-विशाखापत्तनम, चेन्नई-इंदौर, लखनऊ-रायपुर, मुंबई-गुवाहाटी और अहमदाबाद-इंदौर के बीच उड़ानों को फिर से शुरू करेगी जबकि रायपुर-पुणे के बीच नई उड़ानों का परिचालन किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं-जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही में घरेलू सेवाएं फिर से शुरू करेगी: जालान कालरॉक