दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंडिगो एयरलाइन सितंबर में शुरू करेगी 38 घरेलू उड़ानें, बढ़ेगा संपर्क - मेट्रो टियर 2/3 शहरों के बीच संपर्क में सुधार

इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि महानगर टियर-2 या टियर-3 शहरों के बीच संपर्क में सुधार करने के लिए सितंबर में 38 घरेलू उड़ानों की शुरूआत फिर से करेगी.

इंडिगो सितंबर सेवा फिर से शुरू
इंडिगो सितंबर सेवा फिर से शुरू

By

Published : Sep 13, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली :इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि महानगर टियर-2 या टियर-3 शहरों के बीच संपर्क में सुधार के करने के लिए सितंबर 38 घरेलू उड़ानें शुरूआत फिर से करेगी.

एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि इंडिगो लखनऊ-रांची, बेंगलुरु-विशाखापत्तनम, चेन्नई-इंदौर, लखनऊ-रायपुर, मुंबई-गुवाहाटी और अहमदाबाद-इंदौर के बीच उड़ानों को फिर से शुरू करेगी जबकि रायपुर-पुणे के बीच नई उड़ानों का परिचालन किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं-जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही में घरेलू सेवाएं फिर से शुरू करेगी: जालान कालरॉक

इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, हमें अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 38 नई उड़ानों को जोड़कर खुशी हो रही है.

उन्होंने कहा, ये उड़ानें यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करेंगी और मेट्रो और टियर 2/3 शहरों के बीच संपर्क में सुधार करेंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details