दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंडिगो को 2,844 करोड़ रुपये का तिमाही घाटा - कारोबार न्यूज

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की परिचालक कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,203.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

इंडिगो को 2,844 करोड़ रुपये का तिमाही घाटा
इंडिगो को 2,844 करोड़ रुपये का तिमाही घाटा

By

Published : Jul 29, 2020, 7:17 PM IST

मुंबई: इंटरग्लोब एविएशन को चालू वित्त वर्ष पहली, अप्रैल-जून, तिमाही में 2,844.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. इस दौरान कोरोना वायरस महामारी की वजह से एयरलाइन का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की परिचालक कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,203.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 88 प्रतिशत घटकर 1,143.8 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,786.9 करोड़ रुपये रही थी.

तिमाही के दौरान एयरलाइन की परिचालन आय 91.9 प्रतिशत घटकर 766.7 करोड़ रुपये रह गई. एयरलाइन ने कहा कि 24 मई तक महामारी की वजह से परिचालन बंद रहने से उसका तिमाही नतीजा प्रभावित हुआ है. उसके बाद भी परिचालन काफी सीमित है. 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो गई हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब भी बंद हैं.

एयरलाइन ने कहा कि जून तिमाही में औसत किराया 11.1 प्रतिशत बढ़कर 4.53 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर रहा.

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने कहा, "इस समय विमानन उद्योग अपने को बाजार में टिकाये रखने के संकट से जूझ रहा है. ऐसे में हमारी शीर्ष प्राथमिकता नकदी को बचाने की है."

ये भी पढ़ें:सोना 710 रुपये, चांदी 313 रुपये मजबूत

जून के अंत तक इंडिगो के बेड़े में कुल 274 विमान थे. जून तिमाही के अंत तक इंडिगो का नकद अधिशेष 18,449.8 करोड़ रुपये था. इसमें से 7,527.6 करोड़ रुपये मुक्त नकदी तथा 10,922.2 करोड़ रुपये 'अंकुश' वाली नकदी थी.

इस दौरान कंपनी पर कुल 23,551.6 करोड़ रुपये का कर्ज भार था जिसमें 21,177.9 करोड़ रुपये का दायित्व परिचालन पट्टे की देनदारी थी जिसे पूंजीगत देनदारी का रूप दिया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details