नई दिल्ली:सस्ती दर पर विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली इंडिगो को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ.
विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 1,062 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. इस साल अप्रैल-जून तिमाही में एयरलाइन को 2,884 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
एयरलाइन की कुल आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में 64.5 प्रतिशत घटकर 3,029 करोड़ रुपये रही.