दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंडिगो ने ए320 नियो श्रेणी के 300 विमानों का आर्डर दिया, सात प्रतिशत उछले शेयर - इंडिगो ने ए320 नियो श्रेणी के 300 विमानों का आर्डर दिया

कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है, 2018 में प्रकाशित ए320 नियो विमान की कीमत सूची को देखते हुए आर्डर 33 अरब डॉलर (2.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का हो सकता है.

इंडिगो ने ए320 नियो श्रेणी के 300 विमानों का आर्डर दिया, सात प्रतिशत उछले शेयर

By

Published : Oct 30, 2019, 12:36 PM IST

मुंबई: इंडिगो ने विमान खरीदने का बड़ा आर्डर दिया है. कंपनी अपनी महत्वकांक्षी वृद्धि योजनाओं के साथ यूरोप की एयर बस इंडस्ट्री को ए 320 नियो श्रेणी के 300 विमानों की आपूर्ति का आर्डर दिया है.

हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है, 2018 में प्रकाशित ए320 नियो विमान की कीमत सूची को देखते हुए आर्डर 33 अरब डॉलर (2.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का हो सकता है.

इंडिगो के शेयर
बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ए320 नियोज और ए321 के अलावा बेड़े में लंबी दूरी वाले ए321 एक्सएलआर को शामिल करेगी.

ये भी पढ़ें-प्रतिस्पर्धा आयोग ने मेक माय ट्रिप, गोआइबिबो, ओयो के खिलाफ दिया जांच का आदेश

तीन सौ विमानों की खरीद को लेकर कंपनी के आर्डर की घोषणा करते हुए इंडिगो ने मंगलवार को कहा, "यह एयरबस के लिये किसी एक एयरलाइन से सबसे बड़ा आर्डर होगा."

ये भी पढ़ें-

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोनोजॉय दत्ता के हवाले से कहा गया है, "यह आर्डर ऐतिहासिक है. भारत में विमानन क्षेत्र में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है. हम और ग्राहकों को सेवा और कम किराये की पेशकश समेत अपने अन्य वादे को पूरा करने के रास्ते पर हैं."

उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने ए321 एक्सएलआर को शामिल करने का निर्णय किया क्योंकि उसे अपने परिचालन का दायरा बढ़ाने की जरूरत है.

हाल के महीनों में इंडिगो ने इंस्ताबुल, रियाद, हो ची मिन्ह, चेंगदु और यांगून समेत कई अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिये उड़ान सेवा शुरू की है.

इससे पहले, इंडिगो ने 2005 से 2015 के बीच तीन किस्तों में 530 एयरबस विमानों का आर्डर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details