मुंबई:किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को बुद्धिस्ट सर्किट के लिए रोजाना की नॉन स्टॉप एटीआर उड़ानों को शुरू करने की घोषणा की, जो कोलकाता, गया और वाराणसी को जोड़ेंगी.
इंडिगो 8 अगस्त से कोलकाता-गया, कोलकाता-पटना, कोलकाता-वाराणसी और गया-वाराणसी मार्गो पर उड़ान शुरू करेगी, साथ ही कोलकाता-वाराणसी मार्ग पर उड़ानों की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाएगी.
इंडिगो के मुख्य विपणन अधिकारी विलियम बॉल्टर ने कहा, "घरेलू संपर्क बढ़ाने के हमारे प्रयासों के तहत इन उड़ानों को शुरू किया जा रहा है."