वियतनाम: इंडिगो एयरलाइंस अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन के विस्तार में चीन और अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों पर विशेष ध्यान दे रही है. कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने यह बात कही.
इंडिगो ने पिछले एक महीने चीन और वियतनाम में चार स्थानों के लिए अपनी सेवाएं शुरू की हैं. बोल्टर ने कहा, "हम चीन और दक्षिण पूर्वी एशिया में अपनी सेवाएं बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं. इसी के साथ हमारा जोर पश्चिमी एशिया पर भी है. हम भारत-चीन के बीच के संपर्क मार्ग को एक प्रमुख मार्ग बन जाने के तौर पर देखते हैं."
कंपनी ने 15 सितंबर को दिल्ली-चेंगडु और 20 अक्टूबर को कोलकाता-गुआंगझो मार्ग पर अपनी सेवा शुरू की है. बोल्टर ने कहा कि हम चीन में गुंआगझोऊ और चेंगडू जैसे कुछ स्थानों को प्रमुख सेवा क्षेत्रों के रूप में देख रहे हैं.