दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंडिगो के बेड़े में विमानों की संख्या 250 के पार हुई

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने 31 दिसंबर को तीन ए321 नियो तथा एक ए320 नियो को बेड़े में शामिल किया है.

By

Published : Jan 2, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 1:20 PM IST

बिजनेस न्यूज, IndiGo fleet size crosses 250 planes, इंडिगो के बेड़े में विमानों की संख्या 250 के पार हुई, भारतीय विमानन कंपनी
इंडिगो के बेड़े में विमानों की संख्या 250 के पार हुई

मुंबई: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने 31 दिसंबर को अपने बेड़े में चार नियो विमानों को शामिल किया. इससे उसके बेड़े में विमानों की संख्या 250 से अधिक हो गयी.

कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी ने 31 दिसंबर को तीन ए321 नियो तथा एक ए320 नियो को बेड़े में शामिल किया है.

ये भी पढ़ें-मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

कंपनी की घरेलू विमानन बाजार में 47 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. इंडिगो पहली भारतीय विमानन कंपनी बन गयी है जिसके बेड़े में 250 से अधिक विमान हैं. कंपनी हाल ही में रोजाना 1,500 उड़ानों का परिचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन सेवा प्रदाता भी बनी है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details