नई दिल्ली: इंडिगो ने मंगलवार को 26 जून से 28 सितंबर के बीच यात्रा की अवधि के लिए अपने नेटवर्क में चार-दिवसीय विशेष ग्रीष्मकालीन सेल की घोषणा की.
कंपनी ने बताया कि 11 जून से 14 जून 2019 तक प्रभावी इस ऑफर के तहत, इंडिगो घरेलू उड़ानों के लिए सभी समावेशी किरायों सहित 999 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में 3,499 रुपये की पेशकश कर रहा है. यह सेल 26 जून, 2019 से लेकर 28 सितम्बर 2019 के बीच की यात्रा के लिए वैध है.
ये भी पढ़ें:घरेलू यात्री कारों की बिक्री मई में 26 फीसदी घटी
भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू यात्री बाजार में इंडिगो की करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी है.
इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, विलियम बुल्टर ने कहा, "पिछले महीने बिक्री पर जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद, हम एक और चार दिवसीय स्पेशल समर ऑफर की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं."
उन्होंने कहा, "हम गर्मियों की छुट्टियों से परे मांग में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं और ग्राहकों को अपने किफायती किराए पर अंतिम मिनट की छुट्टी की योजना बनाने में सक्षम बनाने के लिए विशेष किराए का प्रोत्साहन दे रहे हैं."