नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 83 प्रतिशत गिरकर 564 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी के चेयरमैन संजीव सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्य रूप से परिशोधन कारोबार में मार्जिन में गिरावट तथा भंडार का मूल्य कम होने के कारण लाभ गिरा है.
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,247 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
उन्होंने कहा कि कंपनी को परिशोधन कारोबार में पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मार्जिन 6.79 डॉलर प्रति बैरल थी, जो इस वित्त वर्ष की समान तिमाही में गिरकर 1.28 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई.
भंडार में पड़े माल के मूल्य में कमी को हटा दिया जाए तो सकल परिधोशन मार्जिन इस दौरान 3.99 डॉलर प्रति बैरल बनता है.