नई दिल्ली : देश का कच्चा इस्पात उत्पादन फरवरी में 2.3 प्रतिशत बढ़कर 87.4 लाख टन हो गया. विश्व इस्पात संगठन ने यह जानकारी दी. फरवरी 2018 में 85.4 लाख टन इस्पात का उत्पादन हुआ था.
विश्व इस्पात संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विश्व के 64 देशों का कच्चा इस्पात उत्पादन फरवरी 2019 में 13.72 करोड़ टन रहा. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 13.19 करोड़ टन था.
इस दौरान उत्पादन में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. फरवरी माह के दौरान चीन का कच्चा इस्पात उत्पादन 9.2 प्रतिशत बढ़कर 7.09 करोड़ टन रहा , जो कि फरवरी 2018 में 6.50 करोड़ टन था.
विश्व इस्पात संगठन ने कहा , "फरवरी में भारत ने 87.38 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया, जो कि फरवरी 2018 से 2.3 प्रतिशत अधिक है. जापान ने फरवरी 2019 में 77.4 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया, जो कि फरवरी 2018 से 6.6 प्रतिशत कम है. दक्षिण कोरिया का इस्पात उत्पादन 54.7 लाख टन रहा. यह फरवरी 2018 के आंकड़े से 1.1 प्रतिशत अधिक है."
वहीं, अमेरिका का कच्चा इस्पात उत्पादन फरवरी 2019 के दौरान 4.6 प्रतिशत बढ़कर 69 लाख टन रहा.
यह भी पढ़ें : जेट एयरवेज ने अप्रैल अंत तक 40 अतिरिक्त विमानों को उड़ाने का लक्ष्य रखा: सरकार