दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना वायरस: भारतीय कंपनियों की वित्तीय प्रोत्साहन दिये जाने, कर्ज भुगतान पर रोक की मांग - भारतीय कंपनियों की वित्तीय प्रोत्साहन दिये जाने

भारत पहले ही वृद्धि में गिरावट का सामना कर रहा है. जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में 4.7 प्रतिशत तक गिर गई है. कोविड-19 के चलते चौथी तिमाही में इसके और नीचे जाने की आशंका है. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि अगर तत्काल नीतिगत उपाए नहीं किए गए तो वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर पांच प्रतिशत से भी नीचे जा सकती है.

कोरोना वायरस: भारतीय कंपनियों की वित्तीय प्रोत्साहन दिये जाने, कर्ज भुगतान पर रोक की मांग
कोरोना वायरस: भारतीय कंपनियों की वित्तीय प्रोत्साहन दिये जाने, कर्ज भुगतान पर रोक की मांग

By

Published : Mar 22, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए भारतीय कंपनियों ने कई तरह के राहत उपायों की सरकार से मांग की है. इन मांगों में बैंकों के कर्ज की किस्त लौटाने पर एक साल तक रोक लगाने, करों में कटौती, जरूरतमंद लोगों को आधार से जुड़े प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण जैसे उपायों सहित कुल दो लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दिया जाना शामिल है.

भारत पहले ही वृद्धि में गिरावट का सामना कर रहा है. जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में 4.7 प्रतिशत तक गिर गई है. कोविड-19 के चलते चौथी तिमाही में इसके और नीचे जाने की आशंका है.

ये भी पढ़ें-नोटों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री ने डिजिटल पेमेंट का किया आग्रह

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि अगर तत्काल नीतिगत उपाए नहीं किए गए तो वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर पांच प्रतिशत से भी नीचे जा सकती है.

सीआईआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के एक प्रतिशत तक वित्तीय प्रोत्साहन दिये जाने की मांग की है. इसमें कहा गया है यह प्रोत्साहन राशि करीब दो लाख करोड़ रुपये तक बैठगी जिसे आधार से जुड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना के जरिये सीधे भेजा जा सकता है.

उद्योग संगठन एसोचैम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में कोविड-19 से मुकाबले के लिए गठित किए गए आर्थिक प्रतिक्रिया कार्य बल से कहा है कि कॉरपोरेट्स और व्यक्तियों दोनों को ऋण अदायगी के लिए बैंकों से एक साल की मोहलत दी जानी चाहिए और साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम से एनबीएफसी में अर्ध-इक्विटी प्रारूप में नकदी डालने की मांग भी की गई है.

एसोचैम ने वित्त मंत्री को लिखे पत्र में कहा, "कोविड-19 जैसी महामारी के प्रकोप का मुकाबला करना मुश्किल है. अधिकांश दूसरे देशों की तरह भारत भी बहुत अधिक प्रभावित हुआ है. दुर्भाग्य से भारत में यह ऐसे समय में हुआ है जब देश में ऋण माहौल पहले से ही कमजोर था और अर्थव्यवस्था धीमी गति से बढ़ रही थी."

सीआईआई ने कहा, "इस समय अत्यधिक उतार-चढ़ाव से गुजर रहे बाजार की भावनाओं को सुधारने के लिए सरकार को 10 प्रतिशत के दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर को हटाने और कुल लाभांश वितरण कर को 25 प्रतिशत पर सीमित करने पर विचार करना चाहिए."

एलआईसी ने प्रीमियम भुगतान में राहत की घोषणा की

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते जो पॉलिसीधारक प्रीमियम भुगतान करने में असमर्थ हैं, उनके लिए इसकी समयसीमा 15 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी गई है.

भारतीय जीवनबीमा निगम (एलआईसी) ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 के मद्देनजर देश में पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों के देखते हुए एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान में 15 अप्रैल 2020 तक राहत दी है." यह फैसला उन सभी ग्राहकों के लिए किया गया है कि जो किसी वजह से प्रीमियम भुगतान में असमर्थ रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details