नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में देशवासियों से मदद की अपील की है. इसके लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया है. इस फंड में देश का कोई भी स्वेच्छा से दान कर सकता है.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी अपील की है और साथ में अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारी भी शेयर की गई है. प्रधानमंत्री के अपील के बाद भारतीय उद्योग जगत सहित कई हस्तियों ने पीएम केयर्स फंड में पैसा दिया.
एसबीआई कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में 100 करोड़ रुपये का योगदान किया
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए खासतौर से बनाए गए पीएम-केयर्स कोष में अपने वेतन से 100 करोड़ रुपये का योगदान किया है.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में बताया कि उसके लगभग 2,56,000 कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में अपने दो दिन के वेतन का योगदान करने का निर्णय किया है.
कल्याणी समूह ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष को दिए 25 करोड़ रुपये
वाहन कलपुर्जे बनाने वाले कल्याणी समूह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 25 करोड़ रुपये का दान दिया. सरकार ने यह कोष कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए बनाया है.
इसके अलावा कंपनी वेंटिलेटर, श्वसन में सहायक चिकित्सा उपकरण और अन्य साफ-सफाई से जुड़े जरूरी चिकित्सा उत्पादों के लिए अपने शोध एवं विकास केंद्र के उपयोग को लेकर भी विचार कर रही है.
पॉवर फाइनेंस कॉररपोरेशन, आरईसी पीएम-केयर्स फंड में देंगे 350 करोड़ रुपये का योगदान