दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कमरों की संख्या के लिहाज से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी होटल श्रृंखला बनी ओयो - बिजनेस न्यूज

ओयो ने बयान जारी कर कहा है कि छह वर्ष की अवधि में उसने 800 से अधिक शहरों, 23,000 ओयो ब्रांड के होटल और 8,50,000 कमरों तक अपनी उपस्थिति बढ़ायी है.

कमरों की संख्या के लिहाज से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी होटल श्रृंखला बनी ओयो

By

Published : Jul 10, 2019, 7:58 PM IST

नई दिल्ली: आतिथ्य सेवा से जुड़ी कंपनी ओयो ने बुधवार को कहा कि कमरों की संख्या के लिहाज से वह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी होटल श्रृंखला बन गयी है. ओयो के पास 8,50,000 कमरे हैं.

ओयो ने बयान जारी कर कहा है कि छह वर्ष की अवधि में उसने 800 से अधिक शहरों, 23,000 ओयो ब्रांड के होटल और 8,50,000 कमरों तक अपनी उपस्थिति बढ़ायी है.

ये भी पढ़ें-रिजर्व बैंक गवर्नर के बयान के बाद स्टेट बैंक ने ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत कटौती की

कंपनी ने कहा कि डेढ़ अरब डॉलर के मजबूत बही-खाते से वृद्धि को मजबूती मिल रही है.

ओयो होटल्स एंड होम के संस्थापक और सीईओ (समूह) रितेश अग्रवाल ने कहा, "हमारे ग्राहकों और रीयल इस्टेट के मालिकों का प्यार और समर्थन देखकर मैं अभिभूत हूं, जिससे हमें कमरों के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी होटल श्रृंखला बनने में मदद मिली."

ABOUT THE AUTHOR

...view details