नई दिल्ली:मुकेश अंबानी की अगुवाई की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी जियो ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के लिए अपनी पहली तिमाही में 891 करोड़ रुपये का मुनाफा घोषित किया. इसके साथ ही कंपनी ने एक नया रिकार्ड कायम किया. कंपनी ने तिमाही के दौरान कुल 1,090 करोड़ जीबी डेटा उपभोग दर्ज किया.
रिलायंस जियो के द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के दौरान पिछली तिमाही से 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 1,090 करोड़ जीबी डेटा उपभोग की पुष्टि की. साथ ही प्रति व्यक्ति औसत मासिक उपभोग भी पिछली तिमाही की तुलना में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11.4 जीबी दर्ज किया.
पिछले तिमाही के दौरान रिलायंस जियो ने कुल 956 करोड़ जीबी डेटा उपभोग दर्ज किया था. इसके साथ ही पिछले तिमाही प्रति व्यक्ति औसत मासिक उपभोग 10.9 जीबी दर्ज किया गया था.