बेंगलुरु :केनरा बैंक (Canara Bank) ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) की शाखाओं का आईएफएससी कोड (IFSC Code) एक जुलाई, 2021 से बदल जाएगा.
केनरा बैंक ने बयान में कहा कि ग्राहकों को एनईएफटी/ आरटीजीएस/ आईएमपीएस के जरिये कोष प्राप्त करने के लिए नए केनरा आईएफएससी का इस्तेमाल करना होगा.
बयान में कहा गया है कि नया आईएफएससी यूआरएल केनराबैंक.कॉम/आईएफएसी.एचटीएमएल या केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर या केनरा बैंक की किसी शाखा में जाकर हासिल किया जा सकेगा.