नई दिल्ली: आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस और फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को कहा कि वे मिलकर कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य बीमा की पेशकश करेंगे. उन्होंने कहा कि इन पॉलिसी के तहत आसान दावा, अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, कमरा या गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) का किराया, एम्बुलेंस सहायता और दूरस्थ सलाह का खर्च शामिल है.
एक संयुक्त बयान में इन कंपनियों ने कहा कि पॉलिसी खरीदने के लिए चिकित्सा परीक्षणों की जरूरत नहीं होगी और दावे की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी. बयान के मुताबिक इस श्रेणी में दो पॉलिसी की पेशकश की गई है.
पहली पॉलिसी की वार्षिक प्रीमियम राशि 159 रुपये है और इसके तहत ग्राहको को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के सकारात्मक आते ही 25,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. इस पॉलिसी के तहत एम्बुलेंस सेवा सहित कुछ अन्य सहायता भी दी जाएगी.