दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आईसीआईसीआई बैंक का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 6% घटकर 1,131.20 करोड़ रुपये - ICICI Bank's second quarter net profit

आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 6.09 प्रतिशत गिरकर 1,131.20 करोड़ रुपये रह गया. बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी.

आईसीआईसीआई बैंक का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 6% घटकर 1,131.20 करोड़ रुपये

By

Published : Oct 26, 2019, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 6.09 प्रतिशत गिरकर 1,131.20 करोड़ रुपये रह गया. बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी.

एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 1,204.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी गई नियामकीय सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल एकीकृत आय 17.26 प्रतिशत बढ़कर 37,424.78 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 31,914.82 करोड़ रुपये रही थी.

एकल आधार पर, आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 27.93 प्रतिशत गिरकर 654.96 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले इसी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 908.88 करोड़ रुपये था.

बैंक की कुल एकल आय हालांकि, आलोच्य अवधि में 24.62 प्रतिशत बढ़कर एक साल पहले के 18,262.12 करोड़ रुपये से इस साल सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 22,759.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें-रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश जनवरी-सितंबर में 19% बढ़कर 3.8 अरब डॉलर पर पहुंचा: रिपोर्ट

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है. बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) गिरकर सकल ऋण की 6.37 प्रतिशत रह गई. एक साल पहले की सितंबर तिमाही में सकल एनपीए 8.54 प्रतिशत पर था.

शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 3.65 प्रतिशत से कम होकर 1.60 प्रतिशत रह गया. बैंक का फंसे कर्ज एवं आकस्मिक व्यय के लिए प्रावधान जुलाई-सितंबर 2019 में गिरकर 2,506 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले इसी तिमाही में उसने इस मद में 3,994 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details