दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तिमाही नतीजे: आईसीआईसीआई बैंक को हुआ 4,146 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ - आईसीआईसीआई बैंक को हुआ 4

बीएसई को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 17.23 प्रतिशत बढ़कर 23,638.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,163.25 करोड़ रुपये थी.

तिमाही नतीजे: आईसीआईसीआई बैंक को हुआ 4,146 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
तिमाही नतीजे: आईसीआईसीआई बैंक को हुआ 4,146 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By

Published : Jan 25, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:25 AM IST

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,146.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,604.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

बीएसई को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 17.23 प्रतिशत बढ़कर 23,638.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,163.25 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें-बजट 2020: ब्याज की आय में छूट की मांग ने पकड़ा जोर

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का घटकर 5.95 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7.75 प्रतिशत थीं. इस दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.77 प्रतिशत रहा. इससे पिछली तिमाही में यह 3.64 प्रतिशत और इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3.40 प्रतिशत था.

तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 1.49 प्रतिशत रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 2.58 प्रतिशत था. तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान (कर को छोड़कर) 51 प्रतिशत घटकर 2,083 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 4,244 करोड़ रुपये था.

मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 43,453.86 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 51,591.47 करोड़ रुपये था. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 10,388.50 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,252.44 करोड़ रुपये था.

एकीकृत आधार पर दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,670.10 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,874.33 करोड़ रुपये रहा था. इसी तरह तिमाही के दौरान बैंक की एकीकृत आय 38,370.95 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 33,433.31 करोड़ रुपये रही थी.

Last Updated : Feb 18, 2020, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details