नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के प्रमुख आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को 2019-20 की पहली तिमाही में 1,908 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक ने 120 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था.
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इस तिमाही के दौरान उसकी एक आधार पर आय पिछले वित्त वर्ष के 18,574.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,405.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.
ये भी पढ़ें -चार दिन की गिरावट के बाद रुपया सुधरा, 15 पैसे बढ़कर हुआ बंद
इस दौरान एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में पांच करोड़ रुपये था जो बढ़कर इस बार 2,513.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान एकीकृत आय भी 27,174.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,868.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.
वर्तमान तिमाही के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला. बैंक की "नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) 8.81 प्रतिशत से गिरकर 6.49 प्रतिशत पर आ गयी."
शुद्ध एनपीए भी 4.19 प्रतिशत से गिरकर 1.77 प्रतिशत पर आ गया. एनपीए के लिये किया जाने वाला प्रावधान भी 5,971.29 करोड़ रुपये से कम होकर 3,495.73 करोड़ रुपये पर आ गया.