दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक अगस्त से हुंडई की कारें खरीदना हो जाएगा महंगा - ग्रैंड आई 10

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है. कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि सरकार की ओर से कारों के सुरक्षा मानकों को मजबूत करने से लागत में वृद्धि हुई.

हुंडई अगस्त से बढ़ाएगी कारों के दाम

By

Published : Jul 23, 2019, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी कारों के दाम में 9,200 रुपये तक की वृद्धि करने की मंगलवार को घोषणा की. नई कीमतें एक अगस्त 2019 से लागू होंगी.

कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि सरकार की ओर से कारों के सुरक्षा मानकों को मजबूत करने से लागत में वृद्धि हुई. जिसके चलते वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-चंद्रयान-2 मिशन में एलएंडटी और गोदरेज जैसी बड़ी कंपनियों ने निभाई अहम भूमिका

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल), दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है.

कंपनी फिलहाल भारत में सैंट्रो, ग्रैंड आई 10, एलीट आई 20, एक्टिव आई 20, एक्सेंट, वरना, एलेंटरा, वेन्यू, क्रेटा और टक्सन की बिक्री कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details