नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध कराने को लेकर एचडीएफसी बैंक के साथ गठजोड़ किया है. इसके माध्यम से कंपनी के ऑनलाइन मंच 'क्लिक टू बाय' से वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से ऋण दिलाने में मदद की जाएगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऋण के लिए ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी. वे 'क्लिक टू बाय' मंच से ही ऋण प्राप्त कर सकेंगे.
कंपनी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट योजना) डब्ल्यू. एस. ओह ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के साथ हमारी साझेदारी ग्राहकों के कहीं से भी आनलाइन खरीद के अनुभव की एक नयी इबारत लिखेगी.