दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हुंडई का वाहन ऋण के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता - हुंडई

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट योजना) डब्ल्यू. एस. ओह ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के साथ हमारी साझेदारी ग्राहकों के कहीं से भी आनलाइन खरीद के अनुभव की एक नयी इबारत लिखेगी.

हुंडई का वाहन ऋण के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता
हुंडई का वाहन ऋण के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता

By

Published : Jun 19, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध कराने को लेकर एचडीएफसी बैंक के साथ गठजोड़ किया है. इसके माध्यम से कंपनी के ऑनलाइन मंच 'क्लिक टू बाय' से वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से ऋण दिलाने में मदद की जाएगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऋण के लिए ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी. वे 'क्लिक टू बाय' मंच से ही ऋण प्राप्त कर सकेंगे.

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट योजना) डब्ल्यू. एस. ओह ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के साथ हमारी साझेदारी ग्राहकों के कहीं से भी आनलाइन खरीद के अनुभव की एक नयी इबारत लिखेगी.

ये भी पढ़ें:पीएमसी बैंक खाताधारकों को राहत, 1 लाख रुपये तक बढ़ाई गई निकासी की सीमा

उन्होंने कहा कि मंच की पेशकश के साथ ही दो माह में अब तक नौ लाख से ज्यादा लोग 'क्लिक टू बाय' पर आ चुके हैं. जबकि कंपनी ने 17,000 बुकिंग की हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details