दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस का नया वेरिएंट किया लॉन्च, कीमत 7.68 लाख रुपये - हुंडई

नई ट्रिम बीएस-VI कंप्लेंट 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट की कीमत 7.68 लाख रुपये है, जबकि स्पोर्ट्ज़ (ड्यूल टोन) ट्रिम को 7.73 लाख रुपये में टैग किया गया है.

business news, hyundai, hyundai grand i10, i10 nios, कारोबार न्यूज, हुंडई, हुंडई आई10
हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस का नया वेरिएंट किया लॉन्च, कीमत 7.68 लाख रुपये

By

Published : Feb 26, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:46 PM IST

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी प्रीमियम हैचबैक ग्रैंड आई 10 निओस का नया संस्करण लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

नई ट्रिम बीएस-VI कंप्लेंट 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट की कीमत 7.68 लाख रुपये है, जबकि स्पोर्ट्ज़ (ड्यूल टोन) ट्रिम को 7.73 लाख रुपये में टैग किया गया है.

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक - बिक्री, विपणन और सेवा तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, "1 लीटर टर्बो जीडी इंजन के साथ ग्रेंड आई10 निओस स्पॉर्टर्ज वैरिएंट को ऑटो उत्साही लोगों के लिए पेश किया गया है, जो पावर पैक्ड परफॉर्मेंस की ख्वाहिश रखते हैं."

कंपनी पेट्रोल डीजल और सीएनजी पॉवरट्रेन के साथ मॉडल बेचती है.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस के वैश्विक भय से सेंसेक्स 392 अंक लुढ़का

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details