दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हुंडई, किया, एमजी मोटर ने धनतेरस के दिन 15,000 वाहनों की आपूर्ति की - MG Motor

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि उसने शुक्रवार को 12,500 कारों की आपूर्ति की. वहीं उसके समूह की कंपनी किया मोटर्स ने अपनी नई पेश एसयूवी सेल्टॉस की 2,184 इकाइयों की डिलिवरी की.

हुंडई, किया, एमजी मोटर ने धनतेरस के दिन 15,000 वाहनों की आपूर्ति की

By

Published : Oct 26, 2019, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: वाहन कंपनियों हुंडई मोटर इंडिया, किया मोटर्स और एमटी मोटर ने शुक्रवार को धनतेरस के शुभ दिन ग्राहकों को करीब 15,000 वाहनों की डिलिवरी की है.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन को शुभ माना जाता और बड़ी संख्या में ग्राहक इसी दिन वाहन की डिलिवरी लेना चाहते हैं.

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि उसने शुक्रवार को 12,500 कारों की आपूर्ति की. वहीं उसके समूह की कंपनी किया मोटर्स ने अपनी नई पेश एसयूवी सेल्टॉस की 2,184 इकाइयों की डिलिवरी की.

ये भी पढ़ें-मंदी और महंगाई के बीच धनतेरस पर बाजारों में बिके बर्तन, वाहन और आभूषण

इसी तरह एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसने अपनी एसयूवी हेक्टर की 700 इकाइयों की डिलिवरी की. इनमें से 200 कारों की डिलिवरी दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ एक स्थान से की गई.

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि धनतेरस के दिन उसकी बिक्री अच्छी रही. हालांकि, कंपनी ने बिक्री का कोई आंकड़ा नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details