दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस पेश किया, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू - हुंडई आई10

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस एस किम ने कहा है कि नया मॉडल वैश्विक बाजार के लिए भारत में निर्मित उत्पाद है.

हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस पेश किया, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

By

Published : Aug 20, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी हुंडई ने हैचबैक कार ग्रैंड आई10 हैचबैक को मंगलवार को भारतीय बाजार में पेश किया. इस नये मॉडल के जरिए कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट श्रेणी का विस्तार किया है. शोरूम में इस कार की कीमत 4.99 लाख रुपये 7.99 लाख रुपये के बीच है.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस एस किम ने कहा है कि नया मॉडल वैश्विक बाजार के लिए भारत में निर्मित उत्पाद है.

उन्होंने कहा, "ग्रैंड आई10 निओस को पेश करना भारती बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है."

हुंडई ने पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजनों के साथ इस मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है. इस कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत 4.99 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें:गूगल असिस्टेंट ने एलेक्सा को पीछे छोड़ा, स्मार्टफोन में एप्पल सीरी फिर आगे

डीजल इंजन वाली कार की कीमत 6.7 लाख रुपये से 7.99 लाख रुपये के बीच है. कंपनी को उम्मीद है कि शुरुआत में इस मॉडल की 7,000 इकाइयों की बिक्री होगी. कंपनी ग्रैंड आई10 की पेशकश जारी रखेगी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details