दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हुंडई ने शुरू की एसयूवी वेन्यू की बुकिंग - वेन्यू

कंपनी ने कहा कि यह मॉडल पहले ही ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर चुका है. हमें भरोसा है कि यह वाहन उद्योग में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : May 2, 2019, 7:04 PM IST

नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी ' वेन्यू ' की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

कंपनी ने कहा कि यह मॉडल पहले ही ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर चुका है. हमें भरोसा है कि यह वाहन उद्योग में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख विकास जैन ने बयान में कहा, "हुंडई वेन्यू भारत में हमारे ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी और वैश्विक उत्पाद पेश करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है."

एसयूवी वेन्यू को ग्राहक कपनी की वेबसाइट या किसी डीलर के माध्यम से मात्र 21,000 रुपये में बुक करा सकते हैं. इसका मुकाबला मारुति की विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से होगा। हुंडई वेन्यू 21 मार्च को पेश होगी.
ये भी पढ़ें : एप्पल को पछाड़ हुआवेई बनी स्मार्टफोन बेचने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details