वॉशिंगटन:चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद हुआवेई पिछली तिमाही में नंबर दो वैश्विक स्मार्टफोन विक्रेता बनी रही.
समग्र बाजार में आई गिरावट के बावजूद चीनी कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने में कामयाब रही. वहीं सैमसंग अपने कड़े प्रतियोगी अमेरिकी कंपनी एप्पल से आगे रही.
स्ट्रेटजी एनालिटिक्स के अनुसार, अप्रैल-जून की अवधि में कुल वैश्विक स्मार्टफोन की बिक्री 2.6 प्रतिशत घटकर 341 मिलियन यूनिट रह गई.
ये भी पढ़ें:मार्केट में छाया '#राहुलबोसमोमेंट', प्रमुख ब्रांड्स कर रहे अपना प्रचार
सैमसंग ने अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 22 प्रतिशत कर ली, जिससे मुख्य रूप से मिड-रेंज और एंट्री सेगमेंट में हैंडसेट की बिक्री में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. बाजार हिस्सेदारी में दक्षिण कोरियाई दिग्गज के बाद हुआवेई 17 प्रतिशत और एप्पल 11 प्रतिशत के साथ आगे रहे.
स्ट्रेटजी एनालिटिक्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नील मैस्टन ने कहा, "हुआवेई ने सभी को चौंका दिया और अपने वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट में आठ प्रतिशत सालाना की वृद्धि की."