दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हुआवेई पी40 स्मार्टफोन हार्मनी ओएस के साथ 2020 में आएगी - Hardware,

हुआवेई के उपभोक्ता कारोबार के प्रमुख रिचर्ड यू ने यह खुलासा किया है कि, हुआवेई की आगामी स्मार्टफोन 'पी40' गूगल के एंड्रायड के बजाए कंपनी के खुद के हार्मनी ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी.

हुआवेई पी40 स्मार्टफोन हार्मनी ओएस के साथ 2020 में आएगी

By

Published : Sep 10, 2019, 6:51 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:54 AM IST

बीजिंग:चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई की आगामी स्मार्टफोन 'पी40' गूगल के एंड्रायड के बजाए कंपनी के खुद के हार्मनी ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी. हुआवेई के उपभोक्ता कारोबार के प्रमुख रिचर्ड यू ने यह खुलासा किया है.

समाचार पोर्टल गिजमो चायना की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि यू ने एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान कहा कि अगर अमेरिकी सरकार के साथ स्थिति में कोई बदलाव नहीं आता है तो कंपनी अपना खुद का हार्मनी ओएस का प्रयोग करना शुरू कर देगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह भी पुष्टि की कि हार्मनी ओएस अब स्मार्टफोन्स के लिए तैयार है, लेकिन कंपनी अमेरिकी सरकार के साथ स्थिति में बदलाव का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें-आर्थिक सुस्ती दूर करने के लिए मांग पैदा करने, निवेश बढ़ाने को लेकर अर्थशास्त्रियों की राय अलग अलग

इसके अतिरिक्त, यू ने यह भी खुलासा किया कि हुआवेई अपनी किरिन प्रोसेसर को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और रोबोटिक्स क्षेत्र की दूसरी कंपनियों को भी बेचने पर विचार कर रही है.

कंपनी ने हाल ही में आईएफए 2019 में अपना नवीनतम किरिन 990 (5जी) फ्लैगशिप चिपसेट समेकित 5जी मॉडेम के साथ लांच किया था.

किरिन 990 (5जी) पहला फुल फ्रीक्वेंसी 5जी एसओसी है, जो नॉन-स्टैंडालोन (एनएसए) और स्टैंडअलोन (एसए) दोनों आर्किटेक्टचर को सपोर्ट करता है, साथ ही यह टीडीडी/एफडीडी फुल फ्रिक्वेंसी बैंड्स को भी सपोर्ट करता है और अलग-अलग नेटवर्क और नेटवर्किंग मोड्स के वातावरण में हार्डवेयर जरूरतों को समायोजित करने में सक्षम बनाता है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details